जेवर एयरपोर्ट के निकट ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार-धीरेन्द्र सिंह, विधायक
1 min readजेवर, 13 अप्रैल।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गौतम बुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुणवीर सिंह से मुलाकात की तथा प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना शीघ्र कराए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट नगर में औद्योगिक दर पर ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित करने की मांग की।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के साथ साथ ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना होने से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा जेवर बहुत तेजी से एक बेहतरीन शहर बनकर उभरेगा तथा उद्योगों को भी सहूलियत मिलेगी।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह जी ने भी प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना को लेकर शासन में वार्ता की जाएगी। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में श्री महावीर नागर, श्री विजयपाल भाटी, श्री आलोक सिंह, श्री शिवकुमार गुर्जर, श्री वेदपाल सिंह व श्री योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
2,460 total views, 2 views today