ग्रेटर नोएडा: हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों की हुई सुनवाई, 19 अप्रैल को रिठौरी की सुनवाई
1 min read–इस रिपोर्ट के आधार पर सीईओ की समिति करेगी फैसला
–19 अप्रैल को रिठौरी गांव के लीज बैक प्रकरणोें पर सुनवाई
ग्रेटर नोएडा, 13 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर किसानों की आबादी विनियमावली (लीज बैक) के प्रकरणों को सुलझाने के लिए समिति की बैठक लगातार जारी है। आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने बुधवार हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर सुनवाई की, जिन प्रकरणों में साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए थे, उनसे संबंधित किसानों से साक्ष्य जमा कराने को कहा गया।
दरअसल, आबादी की लीज बैक के लिए पहले एसीईओ और फिर सीईओ स्तर पर बनी समिति फैसला करती है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर यह समिति लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई कर रही है। इस बुधवार को हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर सुनवाई की। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी रजनीकांत, एसीपी आरसी पांडेय, एसडीएम शरदपाल, एसडीएम जितेन्द्र गौतम समेत अन्य सदस्य भी शामिल हुए। समिति ने लीज बैक के पुराने प्रकरणों के साथ ही नए प्रकरणों पर भी सुनवाई की। किसानों के पक्ष को सुना। उनसे साक्ष्य प्राप्त किए। किसानों को 2011 व वर्तमान की सैटेलाइट इमेज भी दिखाई गई। जिन किसानों के पास साक्ष्य उपलब्ध नहीं थे, उनको आवेदन पत्र, मूल निवास का साक्ष्य और भूलेख के दस्तावेज शीघ्र ही विभाग में जमा कराने को कहा गया है। समिति साक्ष्यों व सुनवाई के आधार पर निर्णय लेगी और अपनी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही सीईओ की अध्यक्षता में बनी समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। समिति की संस्तुति के आधार पर बोर्ड के अनुमोदन के बाद किसानों को आबादी की जमीन लीज बैक की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन का कहना है कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर किसानों के आबादी प्रकरण सुलझाने के लिए समिति सुनवाई कर रही है। अगली सुनवाई 19 अप्रैल को रिठौरी गांव के किसानों के लीजबैक प्रकरणों की होगी।
5,561 total views, 2 views today