नोएडा : होशियार पुर टी पॉइंट पर कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत
1 min readनोएडा, 6 मई।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में 5 व 6 मई की रात्रि में समय करीब 1:30 बजे होशियारपुर टी प्वाइंट पर एक अज्ञात कार द्वारा रोड क्रॉस करते समय सेक्टर-34 मेट्रो की तरफ से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 16 डी आर 1943 सवार व्यक्ति उज्जवल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी अशोक नगर, दिल्ली को टक्कर मार दी। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घायल उज्जवल को अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया जहाँ घायल उज्जवल की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं, मृतक मूल रूप से ग्राम उमरी, आजमगढ़ का रहने वाला था। पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैं।
2,178 total views, 2 views today