नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: सीईओ रितु माहेश्वरी काम से नाखुश, अफसरों पर गिरी गाज, कॉन्ट्रक्टरों पर 45 लाख की पेनल्टी,

1 min read

नोएडा, 15 मई।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान कार्य में लापरवाही पर कई अफसरों पर एक्शन भी हुआ और डेरी और गुणवत्ता को लेकर कई कांट्रेक्टर निशाने पर आए सभी पर लगो 45 लाख की पेनल्टी लगी है।

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पीके) विशेष कार्याधिकारी (आई). उप महाप्रबन्धक (सिविल), उप महाप्रबन्धक (एनटीसी / जन स्वास्थ्य ) वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल 1, 2, 3, 4, 5, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य-1 एवं 2 के साथ नौएडा क्षेत्र में साफ-सफाई कार्यों एवं वर्क सर्किल 1 से 5 के क्षेत्रान्तर्गत कार्यो का औचक स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निम्नानुसार निर्देशित किया गया।

1. सैक्टर-94 अण्डरपास में थीम पेन्टिंग कराने के निर्देश दिये गये तथा तथा बिजली के भी कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।

2. सैक्टर-18 में अनुरक्षण के कार्य शीघ्र संपादित कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिन कार्यों के अनुबंध गठित हो गये हैं उन कार्यों को तुरन्त प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।

3. सैक्टर 25 एवं 25ए एवं सैक्टर-21 एवं 21 के मध्य के दो ड्रेनों का कार्य चल रहा है, दोनों ट्रेनों के कार्य को दिनांक 30.06.2023 से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये ।

14. सैक्टर-16ए में एम0पी0-2 पर फिल्म सिटी के प्रवेश बिंदु पर बायी तरफ सेल्फी प्वाइट बनाने के निर्देश दिये गये।

5. एम0पी0-2 रोड पर डी०एल०एफ० से लेकर अण्डरपास तक जहाँ-जहाँ सेण्ट्रल वर्ज क्षतिग्रस्त है उसकी तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

6. महामाया फ्लाईओवर के चारों लूप की रोड की सतह क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

7. महामाया पलाईओवर के नीचे सैक्टर-44 से 37 की तरफ यू-टर्न को ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

8. सैक्टर-48 के सामने वोड़ा महादेव रोड पर सीवर लाईन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

9. वर्क सर्किल 3 के क्षेत्रान्तर्गत टाईल कार्य खराब स्थिति में / पोस्टर बैनर इत्यादि लगे हुये पाये गये। इस सम्बंध में अवर अभियन्ता के विरुद्ध कार्यवाही प्रबन्धक एवं वरिष्ठ प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्ठिी देने के निर्देश दिये गये।

10. सैक्टर-44 में रिसर्फेसिंग कार्य में हुये विलम्ब एवं कार्य में पायी गई निम्न गुणवत्ता के दृष्टिगत माँ भगवती कन्सट्रक्शन कं० पर रु0 10.00 लाख का अर्थदण्ड लगाने के साथ ब्लैक लिस्ट करने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये। अवर अभियन्ता को हटाने व प्रबधंक व वरिष्ठ प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये।

11. वोडा महादेव रोड पर सैक्टर-48 की तरफ के मध्य पटरियों पर घास उगी हुई थी, इस सम्बंध में सम्बंधित संविदाकार पर रू0 5.00 लाख का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये गये।

12. सैक्टर-50 की ग्रीन बेल्ट में वेन्डर्स का सामान रखा हुआ है, उद्यान विभाग को उसको तुरन्त हटवाने के निर्देश दिये गये।

13. वर्क सर्किल 3 के क्षेत्रान्तर्गत जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर एवं दीवार पर लिखे हुए को तुरन्त इटवाने के निर्देश दिये गये एवं उनको नोटिस दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

14. सैक्टर-58 में बनाये गये वेन्डर जोन को व्यवस्थित करने एवं लगाये गये बोडों को सही कराने तथा अवर अभियन्ता को हटाने तथा प्रबन्धक एवं वरिष्ठ प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये ।

15. सैक्टर-34 में सड़क तथा नाली के कच्चे भाग में उगी घास की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

16. सैक्टर 34 में नालियों के ऊपर वेन्डरों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर गंदगी फैलायी जा रही है, जिनको हटाने हेतु निर्देशित किया गया।

17. ग्राम-ममूरा में कार मार्केट के समीप ग्रामवासियों द्वारा हटायी गई तारफेन्सिंग की भूमि के सीमांकन: के सम्बंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

18 सैक्टर-75, 76 में ग्रीन बेल्ट की जमीन में कैफे लगे हुये हैं। सिविल एवं उद्यान विभाग को संयुक्त रूप से इनको तीन दिन के अन्दर हटवाने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

19. सैक्टर-46 एवं 48 / ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई नही पायी गई। इस सम्बंध में सम्बंधित संविदाकारों पर रू0 10.00 लाख का अर्थदण्ड व ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु नोटिस देने तथा उप निदेशक, उद्यान-2 को प्रतिकूल प्रविष्ठि दिये जाने के निर्देश दिये गये

20. सैक्टर-50 में बहुत अधिक संख्या में ट्री गार्ड रखे हुए हैं, उन रंगाई-पुताई करने व रखने हेतु स्थान फिक्स करने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में जहाँ पेड़ आदि लगाये जायें वहाँ इनका प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी ट्री गार्ड पर पेन्ट करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये।

21. सैक्टर 54 की तरफ जो पटरी पर घास उगी हुई है, उसको सिविल विभाग द्वारा साफ कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सेक्टर 54 की ग्रीन बेल्ट के बीच की सफाई उद्यान विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिये गये।

22. सैक्टर 57 58, 60 की तरफ कॉडली मार्ग पर सड़क एवं नाले के मध्य कच्चे भाग में ग्रॉसिंग का कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

23. सभी सैक्टरों एवं ग्रामों में अभियान चलाकर सारी छोटी-छोटी ड्रेन को एक सप्ताह के अंदर साफ, कराने के निर्देश दिये गये।

24. सैक्टर-33 के भाग में बने मुख्य सिंचाई नाले पर फ्लोटिंग मिला, उसे तुरन्त साफ कराने तथा सम्बंधित संविदाकार पर रू0 10.00 लाख का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये गये। 25. सैक्टर-34 में निरीक्षण के दौरान नाली साफ नहीं पायी गई। इस सम्बंध में सम्बंधित लेबर का एक सप्ताह का वेतन काटने तथा श्री गौरव, सुपरवाइजर को निलम्बित करने के निर्देश दिये गये।

26. सैक्टर-61 में नाली की सफाई करके पत्तों को नाली से बाहर निकाल कर स्थल पर छोड़ा गया था, जिन्हे स्थल पर दो दिन से हटाया नहीं गया है, जिसको हटाने तथा सम्बंधित संविदाकार पर रु0 5.00 लाख का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये गये।

27. कुछ जगह ड्वेन साफ करके फ्लोटिंग मैटेरियल साइड पर ही रख दिया है, जिसको तुरन्त साफ करने के निर्देश दिए गए हैं।

28. सैक्टर-60 में मुख्य मार्ग पर अत्यधिक वाहन सड़क की सतह पर खड़े पाये गये। इस सम्बंध सम्बंधित औद्योगिक इकाईयों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

29. एन0एच0-24 से सैक्टर-51, 52, 71, 72 चौराहे तक ट्रैफिक सुधार का कार्य जो एन०टी०सी० द्वारा कराया जा रहा है। कार्य में पायी गई कमियों के दृष्टिगत संविदाकार पर 5.00 लाख का अर्थदण्ड व ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु नोटिस देने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ प्रबन्धक एनटीसी को प्रतिकूल प्रविष्ठि तथा सम्बंधित अवर अभियन्ता के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।

 8,949 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.