नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में सवारियों को कैब या ओला की रजिस्टर्ड गाड़ियों में बैठकर लूट लेते थे, 4 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 21 मई।

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गैंग लीडर राजेश उर्फ भेड़ा समेत गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू, बावन हजार पचास रूपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। राजेश उपर्फ भेड़ा पर पिछले 7 साल में 20 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के ज्यादातर सदस्य बसई गांव में किराए पर रहते थे।

पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर 39 पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कुछ अभियुक्त सवारियों को गाडी में बैठाकर लूट की घटना को अजांम देने का अपराध कर रहे है। पुलिस द्वारा लोकल इटेलिजेन्स के माध्यम से सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 21.05.2023 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गाडी में बैठाकर लूट करने वाले 04 अभियुक्तों 1. राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा पुत्र विषना कश्यप 2. यशपाल कश्यप पुत्र रणपाल कश्यप 3. विजय कश्यप पुत्र ज्वाहर सिंह 4. अवनीश कुमार पुत्र दीनानाथ को सेक्टर 44 रोड से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू, 52,050 रूपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया की हमने नोएडा के अलग अलग स्थानों से सवारियों को गाडी में लिफ्ट देकर व बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दिनांक 07.05.23 व दिनांक 16.05.23 को भी सेक्टर 37 नोएडा से हमने ही गाडी में सवारियों को लिफ्ट देकर नगदी एवं मोबाइल लेकर पेटीएम/एटीएम के द्वारा भी रूपये ट्रांजेक्शन किये थे।

अपराध करने का तरीका-

अभियुक्तगण सैक्टर-37 चौराहा व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे , एडवांट व परि चौक के आस-पास, गाजियाबाद तथा एनसीआर क्षेत्र भीडभाड चौराहों पर यात्रियो को लिफ्ट देकर गाडी मे बैठा लेते है तथा गन पाइंट पर लेकर उनसे एटीएम ,क्रेडिट कार्ड व पीडित का मोबाईल आदि छीन कर पेटीएम आदि से रूपये ट्रांजेक्शन करा लेते है।

1-अभियुक्तगण द्वारा पीली नम्बर प्लेट की ओला व उबर (OLA / UBER) का प्रयोग करते है। जिससे इनपर किसी को शक न हो।
2- जब भी अभियुक्त गण घटना करने के लिए निकलते है। तो (OLA / UBER) आईडी को बन्द कर देते है।
3- अभियुक्त गण द्वारा केवल रात्रि में ही घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
4-इस गैग का मास्टर माईन्ड राजेश है। जिसके विरुद्ध भिन्न-2 जनपद के भिन्न-2 थानो में करीब करीब 02 दर्जन मुकदमें दर्ज है।

*यात्रियो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियो के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश-*
• OLA / UBER का प्रयोग करते समय आनलाइन बुकिंग का ही प्रयोग करें।
• कभी भी किसी प्राइवेट गाडी से लिफ्ट न लें।
• अगर किसी गाडी में दो-तीन लडके बैठे हो उसका प्रयोग कदापि नही करें।
• हमेशा पब्लिक ट्राँसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें ।
• अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है तो सबसे सेफ, लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले गाडी के नम्बर की फोटो खीचकर अपने किसी परिजन को जरूर भेजें ताकि कल को कोई अप्रिय स्थिति हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस कर सके
• मोबाईल के साथ मौजूद डायरी मे या एटीएम कवर पर कभी UPI PIN/ DEBIT CARD PIN/ NET BANKING PASSWORD लिख कर रखने से बचे
• गाडी में बैठते ही अपनी लोकेशन अपने परिजनों को अवश्य भेज दें।
• गाडी में बैठते ही ड्राइवर का नम्बर लेकर उसपर कॉल करके देख लें कि यह नम्बर ड्राइवर के पास ही है तथा उस नम्बर को अपने परिजन को भेज दें।

अभियुक्तों का विवरणः

1.राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा पुत्र विषना कश्यप निवासी ग्राम बसई निकट टावर के पास गली नंबर 1 सेक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा
2.यशपाल कश्यप पुत्र रणपाल कश्यप निवासी ग्राम बसई निकट टावर के पास गली नंबर 1 सेक्टर 70 थाना फेस 3 नोएडा
3.विजय कश्यप पुत्र ज्वाहर सिंह ग्राम मुकीमपुर थाना सलेमपुर बुलंदशहर हाल निवास किराएदार सतीश सोनी का मकान ग्राम बसई थाना फेज 3 नोएडा
4.अवनीश कुमार पुत्र दीनानाथ ग्राम सरसई थाना आमापुर जिला कासगंज हाल निवास किराएदार यशपाल कश्यप का मकान ग्राम बसई लाल थाना फेज 3 नोएडा

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा

1.मु0अ0स0 331/23 धारा 414 भादवि व 3/4/25 आर्म्स अधिनियम भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 307/23 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0 328/23 धारा 392/411 भादवि0 सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 610/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर-58
6.मु0अ0सं0 923/16 धारा 482 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 837/16 धारा 379,411 भादवि थाना सेक्टर-24 गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 526/13 धारा 392,411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 1286/17 धारा 394,411 भादवि थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 499/18 धारा 394,411 भादवि थाना फेस-3
11.मु0अ0सं0 421/19 धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
12. मु0अ0सं0 420/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
13. मु0अ0सं0 1299/19 धारा 398,401 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
14.मु0अ0सं0 1447/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
15. मु0अ0सं0 1278/19 धारा 392 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
16. मु0अ0सं0 1187/21 धारा 414,411 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
17. मु0अ0सं0 841/21 धारा 379 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
18. मु0अ0सं0 1186/21 धारा 307 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
19- मु0अ0सं0 1188/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
20- मु0अ0सं0 975/19 धारा 379 भादवि थाना बिसरख

यशपाल कश्यप पुत्र रणपाल कश्यप

1-मु0अ0स0 331/23 धारा 414 भादवि व 3/4 /25 आर्म्स अधिनियम भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा
2-मु0अ0स0 307/23 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा
3-मु0अ0स0 328/23 धारा 392/411 भादवि0 सैक्टर 39 नोएडा

विजय कश्यप पुत्र ज्वाहर सिंह

1-मु0अ0स0 331/23 धारा 414 भादवि व 3/4 /25 आर्म्स अधिनियम भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0स0 307/23 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0स0 328/23 धारा 392/411 भादवि0 सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र दीनानाथ

1-मु0अ0स0 331/23 धारा 414 भादवि व 3/4 /25 आर्म्स अधिनियम भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0स0 307/23 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0स0 328/23 धारा 392/411 भादवि0 सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण-

1. 02 तमंचे 315 बोर
2. 04 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 02 चाकू नाजायज
4. 52,050 रूपये नगद
5.घटना मे प्रयुक्त एक गाडी स्विफ्ट डिजायर UP16ET9991

 8,696 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.