ग्रेटर नोएडा में 22 मई को भूमिहीनों का होगा प्रदर्शन
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 21 मई।
दिन रात के धरना प्रदर्शन का रविवार को 27 वां दिन रहा धरना स्थल पर जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने आकर अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि तन मन धन से आंदोलन में साथ रहेंगे।
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आज थापखेड़ा, घोड़ी और खैरपुर में महापंचायत की गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भूमिहीन शामिल रहे कमेटियों का निर्माण कर ट्रैक्टर रैली, भूमिहीनों के धरना प्रदर्शन एवं 6 जून के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचने का आश्वासन दिया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 27 दिन में माननीय मुख्यमंत्री चेयरमैन तक बात पहुंचा दी गई है चेयरमैन स्तर पर बातचीत भी हो गई है मुद्दों से अवगत करा दिया गया है सभी अधिकारी किसानों के मुद्दों पर सैद्धांतिक सहमति देने को तैयार हैं परंतु अभी तक भी कोई हल नहीं हुआ है इसलिए किसान सभा एवं सभी किसान संगठन विपक्षी पार्टियां पूरा मन बना कर 6 जून के डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम की तैयारी में जुटे किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अबकी बार किसान पूरी तरह आर-पार के मूड में हैं और चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण किसानों के 10% आबादी प्लाट, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, भूमिहीनों का प्लाट, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम प्लाट साइज, साढे 17 परसेंट का प्लाट कोटा रोजगार की नीति पर तुरंत फैसला करें अन्यथा प्राधिकरण को किसान पूरी तरह घेर कर ठप करने का कार्य करेंगे।
आज सैकड़ों की संख्या में धरना स्थल पर महिला पुरुष जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे खेड़ी गांव कमेटी मुकेश भीम सिंह प्रधान सुशील सुनपुरा पप्पू प्रधान मायेचा निशांत रावल घोड़ी संदीप भाटी थापखेड़ा प्रकाश प्रधान सिरसा महिलाओं में रीना आशा तिलक शरबती सावित्री उर्मिला सुशीला राखी सुनीता सोमवती एवं अन्य सैकड़ों महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे।
6,291 total views, 4 views today