नोएडा : सेक्टर 96 के निकट ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटका मिला 22 वर्षीय युवक, हत्या या आत्महत्या ? पुलिस जांच में जुटी
1 min readनोएडा, 25 मई।
नोएडा के सेक्टर 96 स्थित ग्रीन बेल्ट में 22 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकी एक लाश मिली है युवक की शिनाख्त छलेरा गांव में रहने वाले मृत्युंजय कौशिक के रूप में हुई है जो बीती रात अपने घर से गायब था वह सदरपुर गांव में गली नम्बर 3 के पास रहता था।
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी किस सेक्टर 96 में ग्रीन बेल्ट के अंदर एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और सब को उतारा उन्होंने बताया कि पहली दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा इसके लिए दो डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत्युंजय कौशिक मूल रूप से बागपत का रहने वाला है और सेक्टर 16 की कंपनी में नौकरी करता है।
3,414 total views, 2 views today