संदीप पेपर मिल के प्रदूषण को लेकर एनजीटी पहुंचे हरौला के वकील, एनजीटी ने जांच कमेटी बनाई
1 min readनोएडा, 25 मई।
नोएडा के सेक्टर छह स्थित संदीप पेपर मिल के प्रदूषण फैलाने की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तक जा पहुंची है यह शिकायत हरौला गांव के वकील डॉक्टर विजय कुमार ने दायर की है। उनका कहना है कि संदीप पेपर मिल की वजह से साथ में सटे हुए गांव हरौला अन्य क्षेत्र में कई बीमारियां पैदा हो रही हैं इस शिकायत पर एनजीटी ने जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है। इसकी अगली सुनवाई अब एक सितंबर को होगी।
एनजीटी ने डॉ विजयकुमार की ऑनलाइन शिकायत स्वीकार करते हुए शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की। ट्रिब्यूनल के दो सदस्यीय बेंच ने इसके लिए राज्य प्रदूषण बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाते हुए इसकी मौके पर जाकर निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसमे सीपीसीबी और जिला प्रशासन के सदस्य भी शामिल रहेंगे।
4,904 total views, 8 views today