नोएडा : सड़क हादसे में दो मीडिया कर्मियों की मौत
1 min readनोएडा, 11 जून।
एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसे में रविवार को दो मीडियाकर्मियों की मौत हो गई। बाइक सवार मीडियाकर्मियों को पिकअप ने टक्कर मारी। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई। मृतक मनोज और गौरव निजी टीवी चैनल में कार्यरत थे। ड्राइवर पिकअप छोड़ फरार हो गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 11.6.2023 को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 7ः45 बजे एलीवेटिड रोड सेक्टर-62 की ओर जाने वाली सड़क पर बाइक रजि नं0 UP14EE0252 व पिकअप गाड़ी रजि नं0 DL1LAC1284 का एक्सीडेंट हो गया जिसमे बाइक सवार मनोज कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी विजयनगर, गाजियाबाद उम्र 45 वर्ष व गौरव पुत्र हरेन्द्र निवासी नगला अक्कूपुकरी, गाजियाबाद उम्र 38 वर्ष घायल हो गये, जिनको तत्काल उपचार हेतु कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया गया। दोनों घायल व्यक्तियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। दोनो फ़िल्म सिटी स्थित न्यूज़ चैनल में कार्यरत थे। फ़िल्म सिटी के मीडिया संस्थान में अपने साथियों के साथ हुए हादसे की घटना के बाद शोक व्याप्त है।
6,253 total views, 2 views today