नोएडा : अवैध तरीके से सिम एक्टिवेट कराकर करते थे धोखाधड़ी, तीन अपराधी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 11 जून।
स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने अवैध तरीके से सिम एक्टीवेट करवाकर, कॉल सेंटर में प्रयोग करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तारकिया है। इनके कब्जे से 3 फर्जी सिम, 34 मोबाइल फोन व एक लग्जरी कार बरामद की है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 11.06.2023 को स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा, लोगों की आईडी पर अवैध तरीके से सिम एक्टीवेट करवाकर, सिमों का प्रयोग कॉल सेंटर में करने वाले 3 शातिर अपराधी (1) विशाल सागर पुत्र शिवराज सिंह (2) देवेन्द्र सिंह बिष्ट व (3) मनोज सिंह बिष्ट पुत्र खीम सिंह बिष्ट को सेक्टर-27 अट्टा पीर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 3 फर्जी सिम, 34 मोबाइल फोन व एक लग्जरी कार फोर्ड एन्ड्येवर रजि0 नं0 डीएल 10 सीपी 5883 बरामद की गयी है।
कॉल सेंटर के जरिये धोखाधड़ी
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनों मिलकर कॉल सेन्टर चलाते है। इस कॉल सेन्टर में हम लोग बैकों द्वारा दिये गये लोन की वसूली के लिए लोगों से फर्जी तरीके से प्राप्त सिमों से फोन कर लोन धारकों को डरा-धमकाकर दबाव बनाते है और उनके साथ धोखाधडी करते है।
अभियुक्तों का विवरणः
(1) विशाल सागर पुत्र शिवराज सिंह निवासी ए 75 रजनी विहार बेगमपुर, थाना बेगमपुर, दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष।
(2) देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 तारा सिहं बिष्ट निवासी ए 1/18बी केशवपुरम, दिल्ली, उम्र 42 वर्ष।
(3) मनोज सिंह बिष्ट पुत्र खीम सिंह बिष्ट निवासी 190 थर्ड फ्लोर पॉकेट 16, सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली उम्र 45 वर्ष।
7,640 total views, 2 views today