गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से 400 घरेलू सहायको, हाउसकीपिंग स्टाफ को लगाई गई मुफ्त वेक्सीन
1 min read
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से 400 घरेलू सहायको, हाउसकीपिंग स्टाफ को लगाई गई मुफ्त वेक्सीन
ग्रेटर नोएडा , 26 अगस्त।
गौतमबुद्धनगर ज़िला प्रशासन की तरफ़ से किड जी स्कूल गौड़ सिटी 1 में नेफोमा टीम की मदद से घरेलू सहायक एवम् हाउस कीपिंग स्टाफ के लिए मुफ़्त वैक्सिनेशन ड्राइव चलायी गई जिसमें लगभग 400 लोगों को कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक दी गयी।
आज सुबह से ही लोगों ने इस वैक्सिनेशन की मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की हम पिछले 2-3 महीनो से मेड्ज़ और सहायक कर्मियों का डेटा इकट्ठा करके कोविन की वेबसाइट पर रेजिस्टर कर रहे थे और सी॰ओ॰एम॰ओ॰ ऑफ़िस में जमा कर रहे थे जिसमें काफ़ी सोसाइटी के लोगों ने काफ़ी दिनो तक इन कर्मचारियों के आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की यह ड्राइव कल 27 अगस्त को भी जारी रहेगी ताकि हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा सके, आज जिन लोगों को रेजिस्टर करने में दिक़्क़त हो रही थी उनको नेफोमा टीम ने ऑन द स्पॉट रेजिस्टर किया।
साया जियोन निवासी गौरव गुप्ता एवम् पंकज तिवारी ने बताया की हम सभी लोग कल से ही इस कैम्प के किए सारी व्यवस्थाए देख रहे थे ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो। हमने टोकेन बना कर वैक्सिनेशन लगवाया और मिलकर टीम वर्क किया।
नेफोमा की टेक्निकल टीम से नितिन राणा , पंकज शर्मा लगातार बिना रुके कोविन साइट पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे। गौर सिटी निवासी अनिता प्रजापति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लगातार लोगों को ऑन द स्पॉट की मदद देती रही ।
किड जी स्कूल मैनज्मेंट का विशेष धन्यवाद जिन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा सहियोग दिया। विशेष धन्यवाद बिसरख पुलिस एसएचओ अनिता चौहान द्वारा जिन्होंने हमें न्याय व्यवस्था के लिए मदद की।
आज नेफोमा टीम से हरदम, राजेन्द्र मंटू राहुल यादव, अर्जुन , देवेंद्र ,अमित शर्मा एवं कई गौर सिटी वोलेंटियर्स उपस्थित रहे।
4,592 total views, 2 views today