नोएडा : नाले में रोता रहा 5 दिन का नवजात शिशु, पुलिस ने दिया सहारा
1 min read
नोएडा, 16 सितंबर।
थाना फेस-3 पुलिस ने शनिवार की तड़के 5-6 दिन के एक नवजात शिशु को सेक्टर 66 स्थित मामूरा के पास नाले से बरामद किया है। बच्चे को पाए जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से उक्त नवजात शिशु को अपनी अभिरक्षा में लेकर बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसको तत्काल कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, सेक्टर-71 में भर्ती कराया गया एवं मौके पर मौजूद रहकर अपनी उपस्थिति में शिशु का संघन उपचार कराया जा रहा है। बच्चा अभी उपचाराधीन और खतरे से बाहर है। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच करते हए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
6,650 total views, 2 views today