नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा: सादुल्लापुर में हुआ दंगल, सबसे बड़ी कुश्ती भारत केसरी कृष्ण पहलवान ने जीती

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 4 अक्टूबर।
ग्राम सादुल्लापुर में 2 अक्टूबर को प्राचीन विशाल इनामी दंगल स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की याद में हुआ। यहां एक लाख 51 हजार की सबसे बड़ी कुश्ती कृष्ण पहलवान ने जीती।

इस दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, किठौर मेरठ के विधायक शाहिद मंजूर व श्री जावेद आब्दी पूर्व राज्य मंत्री राष्ट्रीय सचिव रेलवे के कई अधिकारी अजीत सिंह चेयरमैन रेलवे दिल्ली श्रुति नारायण पीसीएस अधिकारी गाजियाबाद रेलवे कई सेलिब्रिटी आए जिसमें ललित शौकीन इंस्टाग्राम के बड़े-बड़े स्टार कार्यक्रम में आए।

इस दंगल के आयोजक दीपक प्रधान ने बताया हर साल इसी तरह से दंगल चला आ रहा है कृष्ण पहलवान भारत केसरी रेलवे टीटी और गुरमीत सिंह पहलवान पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर  के बीच सबसे बड़ी 151000 की कुश्ती के विजेता कृष्ण पहलवान रहे।
दूसरी कुश्ती के पहलवान अनुज पहलवान आइटीबीपी रोहित पहलवान गुरु सत्संग सीआईएफ 71000 की उसके बराबर रही। तीसरी कुश्ती उपकार पहलवान सरफाबाद अभिषेक पहलवान जुनेदपुर 51000 की कुश्ती बराबर रही। चौथी 51 हजार की कुश्ती बद्री पहलवान नलगाडा व तुषार पहलवान के बीच बराबर रही।
31000 की कुश्ती अमित पहलवान डगरपुर सौरभ पहलवान छत्रसाल स्टेडियम के बीच हुई इसमे अमित पहलवान कुश्ती के विजेता रहे। सुमित पहलवान और अमित गाजियाबाद स्टेडियम के बीच 21 हजार की कुश्ती बराबर रही। 11000 की कुश्ती में शक्ति पहलवान छत्रसाल स्टेडियम गौरव पहलवान सदरपुर पर भारी पड़े।  इस कुश्ती के विजेता  शक्ति पहलवान रहे।

 12,222 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.