नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : नयाबांस में 16 अक्टूबर को 29 वां ऋषिपाल मेमोरियल कुश्ती का दंगल, फ्रीस्टाइल की सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख की

1 min read

नोएडा, 12 अक्टूबर।

उत्तर भारत का सबसे बड़ा दंगल ऋषि पाल गोल्ड कप कुश्ती टाइटल 16 अक्टूबर को सेक्टर 15 स्थित ऋषिपाल कुश्ती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमे लगभग 4 लाख रुपये की इनामी लगभग 100 कुश्तियां होंगी। सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख रुपये की होगी।

नयाबांस में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के सदस्य चौधरी अतर सिंह, धर्मवीर, राजकुमार व महेंद्र अवाना ने बताया कि ऋषिपाल मैमोरियल ट्रस्ट नोएडा में एक मात्र ऐसा ट्रस्ट है जो पिछले 28 वर्षों से खेल ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाये हुए हैं। भाई ऋषिपाल आर्य का दुखद निधन एक सड़क दुघर्टना में 16 अक्टूबर 1994 में तब हो गया था जब वह मोरना गांव सेक्टर-35 से एक किसान पंचायत को सम्बोधित कर वापिस लौट रहे थे। तब से लेकर अब तक यह ट्रस्ट सड़क सुरक्षा सप्ताह, ब्लड डोनेशन, वृक्षा रोपण व भंडारा आदि सामाजिक गतिविधि चलाता आ रहा है। भाई ऋषिपाल जी के नाम पर जहां उनका दुखद सड़क हादसा हुआ था उस चौराहे का नाम ऋषिपाल चौक रखा गया है जो अब सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन के बराबर में अंडरपास वाला चौराहा है जहां पर प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे उनके चाहने वाले तथा मित्रगण उनको श्रद्धांजंलि सुमन अर्पित करते हैं उनके नाम से सेक्टर-15 में सड़क तथा क्रीडा स्थल का नामकरण किया गया है। भाई ऋषिपाल हम सबके दिलों में आज भी जीवित हैं उनके विचार हम सबको प्रेरणा देते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि भाई ऋषिपाल की याद में उनकी पुण्य तिथि पर आगामी 16 अक्टूबर 2023 को होने जा रहे विशाल दंगल में मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र नागर जी सांसद (राज्यसभा) व राष्ट्रीय सचिव भारतीय जनता पार्टी अध्यक्षता श्री बृजभूषण शरण सिंह जी सांसद (लोकसभा), उद्घाटनकर्ता, श्री मनीष कुमार जी, (आई0ए0एस0) जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, विशिष्ट अतिथि श्री सतीश गौतम जी सांसद (लोकसभा), श्री अशोक प्रधान, पूर्व मंत्री (पूर्व सांसद), श्री पंकज सिंह जी विधायक नोएडा, श्री एन0पी0 सिंह आई0ए0एस0 (से0नि0), अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, श्री रामबदन सिंह, जी पुलिस उपायुक्त (आई0पी0एस) गौतमबुद्ध नगर, श्री मनोज गुप्ता, अध्यक्ष महानगर, भारतीय जनता पार्टी, श्री नवाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री) भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि दंगल में करीब 100 कुश्तियां कराई जायेगी जिसमें ऋषिपाल गोल्ड कप टाईटल कुश्ती के ईनाम प्रथम प्रथम विजेता, को 1,00,000/-रूपये, उप विजेता को 51,000/- रूपये तृतीय विजेता को 21,000/- व चतुर्थ विजेता को 11,000/- रूपये व तथा बाल पहलवानों के साथ महिला पहलवानों की कुश्ती भी होंगी एवं दूर-दराज से आये पहलवानों की कुश्तियां भी होंगी। इस दंगल में कुल लगभग 4,00,000/- के ईनाम दिये जायेंगे। इस दंगल में श्री जय प्रकाश पहलवान जी ‘‘हिन्द केसरी’’ तथा गुरू वीरपाल अखाडा जसराम जसौला व सुखवीर पहलवान सर्फाबाद, गुरू लीलू, गुरू संजय, राजकुमार बैसला रेलवे अखाड़ा, लाला पहलवान बद्री अखाड़ा, जगदीश काली रमन चंदीग्राम अखाड़ा आदि जाने-माने गुरू खलीफा उपस्थित होंगे जिनकी उपस्थिति दंगल की ऊंचाईयों को बढ़ाती है। इस अवसर पर सतीश प्रमुख , सुशील कसाना, वेद प्रधान, रामपाल अवाना, मनीष चौधरी प्रवक्ता व राजू बख्शी आदि मौजूद थे।

 9,396 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.