नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न एजेंसियों के साथ शुरू की यमुना पुश्ते पर नई सड़क की प्लानिंग
1 min read
नोएडा, 29 दिसम्बर।
नौएडा ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस वे पर बढते यातायात दबाव को कम करने हेतु यमुना पुस्ता के समानान्तर वैकल्पिक मार्ग के विस्तृत अध्ययन कर कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शुक्रवार यानि 29 दिसम्बर 2023 को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी – (एस०के०) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, महाप्रबंधक (योजना) नोएडा प्राधिकरण, उप महाप्रबन्धक-(सिविल),उप महाप्रबंधक- (जल), वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल 9 व 10, नौएडा प्राधिकरण व एन०एच०ए०आई०, उ०प्र० सिंचाई विभाग और राईट्स लि० के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
स्थल निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी – (एस०के) के निर्देशन में प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के Cross sectional details, longitudinal detail & obligatory points का गहन निरीक्षण कर मार्ग हेतु भूमि की आवश्यकता व उपलब्धता के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया तथा एक्सप्रेस वे के डिजाइन, लम्बाई व चौडाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी-(एस०के०) द्वारा उप महाप्रबन्धक- (सिविल) को एन०एच०ए०आई०, उ०प्र० सिंचाई विभाग एवं मै० राईट्स लिमिटेड से आवश्यक तथ्य प्राप्त कर अवगत कराने तथा feasibility Report प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
10,155 total views, 2 views today