नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 28 जनवरी।
आज श्री दिगम्बर जैन भगवान पार्श्वनाथ प्रभावना समिति, सेक्टर 50, एवम सकल जैन समाज नोएडा ने आचार्य श्री सुनील सागर महाराज जी की उपस्थिति में श्री राजाराम जी को शाल और स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया।
श्री के के जैन ने अध्यक्ष,विश्व जैन संगठन,नोएडा ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने जैन विद्या एवं प्राकृत, अपभ्रंश भाषा के महामनीषी 95 वर्षीय श्रुताराधक प्रो. राजाराम जैन जी को पद्मश्री सम्मान की घोषणा की खबर के आते ही सम्पूर्ण जैन समाज में हर्षोल्लास और खुशी का वातावरण है। इस अवसर पर परम सरक्षक श्री दिनेश जैन ने कहा कि श्री राजारामजी को पदम श्री अवार्ड नवाजने कि खबर से संपूर्ण जैन समाज और नोएडा शहर के लिए बहुत खुशी और गौरव की बात है।

95 वर्षीय डा.राजाराम जैन राष्ट्र संत श्वेतपिच्छाचार्य विद्यानंद जी मुनिराज के आशीर्वाद से 20 नवम्बर 1998 में जैन समाज के विद्वानों के राष्ट्रीय संगठन अ.भा.दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए और 17 नवम्बर 2002 तक इस पद को सुशोभित करते रहे। आप स्याद्वाद महाविद्यालय के सबसे वरिष्ठ पूर्व स्नातक और श्री गणेश वर्णी संस्थान, वाराणसी के अध्यक्ष, H.D जैन कालेज, आरा (विहार) के पूर्व प्राकृत संस्कृत विभागाध्यक्ष, प्राकृत , संस्कृत,अपभ्रश साहित्य एवं जैन विद्या के अप्रतिम मनीषी हैं। आपने कई किताबे लिखी हैं। आपकी धर्मपत्नी डा विद्यावती जी भी एम.ए.पी- एच.डी, डी लिट प्राप्त विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त विदुषी हैं।
इस अवसर पर श्री राजाराम जी ने आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज को अपने द्वारा लिखे गई पुस्तकों के अंशो को संस्कृत और प्राकृत भाषा में सुनाया। आचार्य श्री ने उनको आश्रीवाद दिया और बताया कि जब पूर्व में आरा आवास के दौरान राजाराम जी से कई बार मुलाकात हुई।राजाराम जैन दर्शन एवं प्राकृत के दिगम्बर जैन विद्वान् है।जैन धर्म में विशेष रुचि रही है।
इस अवसर पर परम सरक्षक श्री दिनेश जैन,दिनेश कुमार जैन, राहुल जैन, के के जैन,प्रदीप जैन सी.ए, पंकज जैन, दिनेश,महासचिव विश्व जैन संगठन, जैन,शरद जैन,अर्चना जैन,मोनिका जैन, रश्मि जैन,एच के जैन तथा बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित थे।

 26,761 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.