मोबाइल ने खोल दिया राज, रातोरात गोंडा से लड़की को ढूंढ लाई गौतमबुद्धनगर पुलिस
1 min readगौतमबुद्धनगर, 17 सितम्बर।
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 16 सितम्बर को पंजीकृत मु0अ0स0 427/2021 धारा 364/354/323 भादवि में अपहृता की 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामदगी कर ली गई है। उक्त घटनाक्रम में पुलिस की जांच में प्रकरण फर्जी अपहरण की सूचना का पाया गया, जिसका गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।
पुलिस के अनुसार 16 सितम्बर को थाना बादलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एक लड़की के अपहरण की सूचना वादी के पिता द्वारा थाना बादलपुर पर आकर लिखित तहरीर देकर दी गयी थी। उक्त सूचना पर तत्काल डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहॅुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में निर्देशानुसार डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 05 टीमें गठित कर घटना के अनावारण के लिये लगा दी गयी। प्रकरण की संदिग्धता से भी इनकार नही किया जा सकता था। इसलिये सभी पहलुओं की गहनता से जॉच की गयी। जॉच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अपहृता द्वारा पूर्व में एक अन्य मोबाइल फोन नम्बर पर लम्बे समय अन्तराल तक बातें की जा रही थी। इस मोबाइल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर परीक्षण किया गया तो जानकारी मिली की इस मोबाइल नम्बर से 15 सितम्बर को एक नये नम्बर से बात की गयी थी, यह नम्बर एक दिन पूर्व ही ग्राम अच्छेजा में उक्त लडकी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। तथा 15 सितम्बर को ही यह नम्बर मांठ मथुरा से आगे एतमादपुर में बंद हो गया। अपहृता द्वारा पूर्व में जिस नम्बर से बात की जाती थी उस नम्बर की लोकेशन जनपद गोण्डा में प्राप्त हुयी जिस पर तत्काल गठित पुलिस टीमों को जनपद गोण्डा के लिये भेजा गया। सभी टीमों द्वारा अथक प्रयास कर 24 घण्टे के अन्दर आज 17 सितम्बर को अपहृता को उसके मित्र अनिमेष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी म0न0 143 पाण्डेय खास राधा कुण्ड थाना कोतवाली जनपद गोण्डा सहित सकुशल बरामद किया गया है। अपहृता की सकुशल बरामदगी के सम्बन्ध में उत्साहवर्द्धन हेतु गृह विभार उत्तर प्रदेश द्वारा गौतमबुद्धनगर की पुलिस टीम को 01 लाख रूपये का ईनाम प्रदान किया गया है।
उपरोक्त घटनाक्रम से स्पष्ट है कि वादी द्वारा पुलिस को मनगढंत व झूठी सूचना देकर पुलिस को भ्रमित किया गया तथा सडक पर जाम लगाकर रोड को अवरूद्ध किया ताकि शान्ति व्यवस्था बिगड सके। उपरोक्त वादी द्वारा दी गयी सूचना झूठी पाई गयी जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उक्त घटना के सफल अनावरण के सन्दर्भ में आज 17 सितम्बर को समय दोपहर 2 बजे डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री हरीश चन्द्र द्वारा पुलिस मुख्यालय सूरजपुर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी थी, जिसमें उपस्थित मीडिया बन्धुओं को उपरोक्त घटना क्रम के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती वृन्दा शुक्ला , अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री अंकुल अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री योगेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0स0 427/2021 धारा 364/354/323 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
5,126 total views, 2 views today