पुरुषोत्तम नागर बने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
1 min readनोएडा, 2 जुलाई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ,युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ओमबीर यादव व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा जारी सूची मैं नोएडा गांव बिशनपुरा निवासी पुरुषोत्तम नागर को पुनः दुबारा युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
दुबारा जिम्मेदारी मिलने पर जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने प्रियंका गांधी ,प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला समेत शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि पूरे ताकत के साथ हम युवा 2022 मैं कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।आज देश प्रदेश मे युवा बेरोजगारी से बहुत परेशान है ।युवाओ को रोजगार का जुमला देने के बाद सरकार रोज नोकरी छीनने का काम कर रही है हम युवाओ ने कोरोना काल मे प्रियंका जी के दिशा निर्देश पर जरूरतमंदों की मदत करि है और हर युवा ऐसे ही कार्य करता रहेगा ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतम अवाना,उपाध्यक्ष ललित अवाना,उपाध्यक्ष डॉ सीमा ,महासचिव रिजवान चौधरी,महासचिव सलोनी सोलंकी,पूजा गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान ,ब्लॉक अध्यक्ष सोवि यादव ,अल्पसंख्यक चेयरमैन गुड्डू,रामकुमार शर्मा,अल्पसंख्यक महासचिव रहमत ,शाहिद ,लाला गुज्जर,अरुण नागर ,मोहित गुज्जर ,महकार तंवर,बेगराज धामा ,सूरज बीडीसी ,पवन ठाकुर ,अमित धामा ,हरेंद्र नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
2,386 total views, 2 views today