मारवाड़ी युवा मंच नोएडा ने शरद पूर्णिमा पर लगे शिविर में 411 को बांटी निशुल्क दमा दवा
1 min readनोएडा, 20 अक्टूबर।
मारवाड़ी युवा मंच नोएडा शाखा ने अपनी सहयोगी संस्था अग्रसेन भवन, माहेश्वरी समाज, राजस्थान कल्याण परिषद एवं नवरत्न फाउंडेशन के साथ मिलकर इस शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर निशुल्क दमा दवाई वितरण शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर 33 नोएडा में लगातार पांचवीं बार किया गया। जिसमें तकरीबन 411 लोगों को इसका लाभ मिल सका।
दमा के रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा के अवसर पर वैद्यनाथ की बनी कई दवाइयों के सम्मिश्रण से निर्मित, हज़ारों रोगियों पर जांची-परखी महाऔषधि का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे दमा के रोगियों को अद्भुत लाभ मिलता है।
कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि चूंकि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा एवम पृथ्वी की दूरी न्यूनतम होती है, फलस्वरूप चंद्रमा की 16 कलाओं से निकलने वाली अद्भुत प्रभावशाली किरणें सम्पूर्ण सृष्टि पर एक स्कारात्मक प्रभाव डालती हैं। यह दवाई वर्ष में एक बार ही खिलाई जाती है।यह महाऔषधि शरद पूर्णिमा की चांदनी रात से प्रकाशित खीर में मिलाकर दी जाती है। इस महाऔषधि को 5 वर्ष तक सेवन करना चाहिए। रोगी को यह महाऔषधि प्रातः काल मे बिना कुछ खाये सेवन करवाया जाता है।
संस्था के अध्यक्ष नीरज पुगलिया ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में मोहित माहेश्वरी, कृष्णा सोनी, रामरतन शर्मा ,मनोज चांडक,नितेश सोनी, दिनेश बीहानी, नीलेश सिंघल, सजन लाल गुप्ता, पवन शर्मा, जीवन जैन, गोविंद चांडक , अनिल गोयल, पीयूष मोहन आदि का सहयोग रहा।
3,337 total views, 2 views today