दीपावली से पहले चमकने लगे नोएडा शहर के प्रवेश द्वार
1 min read
नोएडा, 28 अक्टूबर।
दीपावली के आसपास नोएडा शहर में एंट्री के लिए खूबसूरत प्रवेश द्वार तैयार हो गए हैं । यह प्रवेश द्वार noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे तक और सेक्टर 157 –159 के पास बनाए गए हैं इनकी डिजाइन रात में चमकती है दोनों पर लगभग ₹7 करोड़ खर्च किए गए। ऐसे ही प्रवेश द्वार नोएडा से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर तैयार हो रहा है ऐसे ही अनस मॉडल टाउन के पास भी बनाया जा रहा है सेक्टर 14 पुलिस कंट्रोल रूम के पास पहले से ही एक प्रवेश द्वार बना हुआ है जिस पर भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की हुई है अब आप जब भी नोएडा में प्रवेश करेंगे तो आपको प्रवेश द्वार के जरिए एहसास होगा कि अब आप नोएडा में एंट्री कर रहे हैं यह प्रवेश द्वारों का लोकार्पण दिवाली के आसपास कभी भी हो सकता है
4,071 total views, 2 views today