नोएडा में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सेक्टर 82 का बस टर्मिनल, दिसम्बर में उद्घाटन
1 min read-200 करोड़ की लागत से तैयार
-नोएडा शहर का सिटी बस टर्मिनल बनकर तैयार, उद्घाटन दिसंबर में
-2015 में शुरू हुआ था निर्माण, 6 साल में बनकर हुआ तैयार
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज ब्यूरो)
नोएडा, 29 अक्टूबर
नोएडा शहर का सिटी बस टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। अब उसे फाइनल टच दिया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने दिसंबर में इस सिटी बस टर्मिनल के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बस टर्मिनल पर लगभग 200 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। इस बस टर्मिनल का शुभारंभ अखिलेश सरकार में एक जनवरी 2015 को हुआ था। इसे तीन जुलाई 2016 में तैयार करने की समय सीमा तय की गई थी। मगर कई कारणों से इसके कार्य में देरी हुई। अब यह बनकर तैयार है। इसमें बिजली की फिटिंग का कार्य तेजी से हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 82 में यह सिटी बस टर्मिनल भंगेल गांव के पास बना है। लगभग 30 हजार वर्ग मीटर से अधिक एरिया में विकसित हो रहे इस बस टर्मिनल पर परियोजना लागत लगभग 204 करोड़ का आकलन किया गया है। इसमें लगभग 110 करोड़ रुपये सिविल व 35 करोड़ के करीब बिजली का कार्य है। इस सिटी बस टर्मिनल को स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस सिटी बस टर्मिनल पर शहर की बसें तो रहेगी ही साथ ही इंटरस्टेट बस भी इस टर्मिनल से होकर गुजरेंगी। इस बस टर्मिनल की खास बात यह है कि नोएडा का विशेष निर्यात संवर्धन क्षेत्र ( एनएसईजेड) के बिल्कुल नजदीक है। इसके साथ-साथ फेज दो के इडस्ट्रियल एरिया व नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली मेट्रो लाइन के बिल्कुल सटा हुआ है। यानी दिल्ली से आने वाले लोग सीधे इस टर्मिनल से उतरकर मेट्रो या इंटर स्टेट बस में कही भी आ जा सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण ने जो सूची राज्य सरकार को प्रोजेक्टों के लोकार्पण की भेजी है उसमें सिटी बस टर्मिनल का शुभारंभ दिसंबर में किया जाना है। चुनाव से पहले ही इन प्रोजेक्टों को जनता को सौंप दिया जाएगा। वैसे नोएडा प्राधिकरण ने सिविल कार्यों के पूरे होने की समय सीमा 30 अक्टूबर 2021 तय की है। इस लिहाज से बिजली का काम अब युद्ध स्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि दिसबर में यह खूबसूरत सिटी बस टर्मिनल जनता के इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। इसमें एक बिल्डिंग तीन मंजिल और दूसरी आठ मंजिल तक होगी।
——————-
(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की रिपोर्ट)
4,588 total views, 2 views today