नोएडा में किसान नेता रमेश यादव समेत 14 अन्य नेता कांग्रेस में शामिल
1 min read
किसान नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
नोएडा, 7 नवम्बर।
किसान नेता रमेश यादव समेत 14 किसान नेताओं ने यूपी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताते हुए महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल यादव की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
ज्ञात हो कि नॉएडा में चल रहे किसान आंदोलन में रमेश यादव बेहद सक्रिय हैं और बीते दिनों किसानों के लिए 8 दिन जेल भी गए थे।
रमेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का काल बन गयी है जहां जहां भाजपा की सरकार है वहीं किसान त्रस्त है। नोएडा में 61 दिन से धरना चल रहा है जिसमें हज़ारों की संख्या में महिलाएँ व बुज़ुर्ग शामिल हो रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही है, जनप्रतिनिधि सोए हुए है।
ऐसे में भाजपा को सत्ता से हटाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है।
वहीं रामकुमार तंवर ने कहा कि किसानों के हित के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर रही है , भूमि अधिग्रहण बिल कांग्रेस पार्टी की देन है। भट्टा परसोल में भी राहुल जी किसानों के हित में खड़े रहे। आज उत्तर प्रदेश में भाजपा के ख़िलाफ़ एक मात्र विकल्प कांग्रेस ही है।
अनिल यादव ने कहा कि शहर में सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि फेल साबित हुए है जिससे हर तबके में रोष व्याप्त है। नॉएडा में कांग्रेस का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है अभी और भी लोगों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा।
शामिल होने वाले किसान नेताओं में कपिल यादव ,सुभाष यादव, कमल यादव, लवलीत यादव, राजाराम यादव,संकित यादव ,विकास यादव, रीतांशु यादव ,वीरेंद्र यादव , प्रवीण, जितेंद्र यादव, कोसी यादव ,भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे वहीं कांग्रेस से अशोक शर्मा, जितेंद्र अंबावत, अमित यादव, बबलू आदि मौजूद रहे।
13,381 total views, 2 views today