26 नवम्बर से तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव आयोजित करेगा नोएडा प्राधिकरण
1 min read
नोएडा 9 नवंबर ।
नोएडा प्राधिकरण ने शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 26 नवंबर से तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव आयोजित करने का फैसला किया है। यह आयोजन सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की यह पहल की जा रही है।
यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के मंडी हाउस और गाजियाबाद के ग्रुप द्वारा 26 से 28 नवंबर तक चार नाटकों का मंचन होगा। पहला नाटक डॉ एम सईद आलम द्वारा लिखित व निर्देशित ‘प्राइवेट अफेयर’ हास्य व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक का मंचन शाम 6:00 बजे होगा इसे दिल्ली के ग्रुप पिरोट्स ट्रूप प्रस्तुत करेंगे। 27 नवंबर की शाम 6 बजे गालिब इन न्यू देहली नामक नाटक का मंचन होगा। इसके लेखक और निर्देशक भी डॉक्टर एम सईद आलम है यह नाटक भी एक घंटा 45 मिनट का होगा ।
28 नवंबर को प्रथम पथ थिएटर द्वारा आयोजित नाटक डाकघर का मंचन 6 बजे से होगा। इसके लेखक रविंद्र नाथ टैगोर और निर्देशक सुधीर राणा होंगे। इसकी अवधि 60 मिनट की होगी फिर 7:00 बजे से नाटक गांधीजी विद स्पेलिंग मिस्टेक नाम से एक नाटक का मंचन होगा जिसके निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास और लेखक डॉक्टर एम सईद आलम होंगे। इस आयोजन के साथ नोएडा शहर में नाटकों के आयोजन की परिपाटी विकसित होगी और लोग नाटक की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
9,701 total views, 2 views today