प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जेवर जनसभा में ढाई से तीन लाख लोग होंगे-धीरेन्द्र सिंह
1 min read
-ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
-ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ जुटाने के लिए जेवर विधायक ने कमर कसी
-परशुराम धर्मशाला जेवर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए गांवों में टोलियां बनाकर सक्रिय होने के लिए कहा
जेवर, 12 नवम्बर।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेवर की सरजमी पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का भूमि पूजन करने आ रहे हैं! उसी को देखते हुए जेवर के लोगों ने उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए जाने के उद्देश्य से तैयारियां आरंभ कर दी हैं!
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रबूपुरा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक कर, आगे की रणनीति बनाए जाने पर विचार किया। उधर कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं! सभा स्थल की जमीन को समतल किए जाने का कार्य आरंभ हो चुका है।
जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि जेवर एयरपोर्ट की घोषणा के बाद जेवर और उसके आसपास जिस तरीके से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी है, उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में जेवर प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक राजधानी बनेगा! जेवर वह क्षेत्र बनेगा, जहां से लाखों लोगों को रोजगार और अपने जीवन-यापन के साधन उपलब्ध हो पाएंगे।
एडिशनल सीपी श्री लव कुमार, डीसीपी श्री अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी श्री विशाल पांडे, ओएसडी यमुना श्री शैलेंद्र भाटिया, अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर श्री रजनी कांत मिश्रा भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ रहे ।
5,445 total views, 2 views today