नोएडा के किसानों को दोनो विधायकों ने लखनऊ में मंत्री से मिलवाया, नोएडा प्राधिकरण के गेट बंद कर सामने गाय भैंस बांधी
1 min readलखनऊ, 29 नवम्बर।
भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 90 दिन भी जारी रहा.
जैसे कि खलीफा जी ने पहले ही घोषित कर दिया था कि प्राधिकरण पूर्ण रुप से बंद रहेगा तो किसानों ने आज प्राधिकरण के सभी गेट को पूर्ण रुप से बंद करके उन पर तालाबंदी करके गाय भैंस को उन पर बांध दिया।
अथॉरिटी का पूर्ण रूप से तालाबंदी होने पर चारों तरफ से अफरा तफरी फैल गई. प्राधिकरण ने काफी मात्रा में पुलिस फोर्स के इंतजाम किया हुआ था, लेकिन किसानों के आगे उनकी एक न चली.
खलीफा जी के पास चारों तरफ से फोन आते रहे लेकिन खलीफा जी में साफ बोल दिया कि आपका सहयोग करते करते हमको 45 बरस हो गए हैं, लेकिन आपने एक बार भी किसानों के बारे में नहीं सोचा.
एक तरफ किसान प्राधिकरण पर गाय भैंस बांध कर रहे,
दूसरी तरफ विधायक जी तेजपाल नागर , पंकज जी के आह्वान पर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सुखबीर खलीफा जी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंच गया। वहां पर किसानों की वार्ता औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना जी के समक्ष हुई.
जिसमें औद्योगिक अपर सचिव और दोनों विधायक मौजूद रहे .
जहां पर अपर सचिव साहब ने किसानों की बात सुनने के बाद कहा कि जो बात आप हमें समझा रहे हैं, प्राधिकरण ने एक भी बात हमको इस प्रकार से नहीं समझ आई है, मुद्दों को लेकर गुमराह किया गया है।
इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि कि हम किसानों के पूर्ण रूप से साथ हैं और जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस पर खलीफा जी ने किसानों से आह्वान किया जब तक संपूर्ण समाधान ना हो जाए अपना घर बार छोड़कर के किसान भाई गाय भैंस चूल्हे सहित प्राधिकरण पर डेरा डाले. लखनऊ में माननीय मंत्री जी के साथ वार्ता काफी सकारात्मक रही।
3,454 total views, 2 views today