जापान कल्चर सेंटर और अन्तरराष्ट्रीय ई पत्रिका हिंदी की गूंज ने दिया विश्व हिंदी गौरव सम्मान, काव्य गोष्ठी भी
1 min readगाजियाबाद, 29 नवम्बर।
जापान कल्चर सेंटर टोक्यो,जापान एवं अंतरराष्ट्रीय ई पत्रिका हिंदी की गूंज द्वारा गाजियाबाद के गांधीनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में देश विदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों को विश्व हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देर शाम तक शानदार काव्य गोष्ठी भी आयोजित हुई। कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर हिंदी उत्थान के प्रयासों की जमकर सराहना की गई।
जापान कल्चर सेंटर की अध्यक्षा रमा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्यकार मनु लक्ष्मी मिश्रा, विशेष अतिथि के रुप में मोहन द्विवेदी,प्रोफेसर गीता पाण्डे रहीं। संयोजक के रूप में हिंदी की गूंज पत्रिका के संपादक विनोद पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ जयप्रकाश मिश्र एवं ने किया। विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित साहित्यकार के रूप में मास्को से पधारी डॉ श्वेता सिंह उमा, डॉ पूनम माटिया, डॉ राकेश कुमार आर्य, डॉ राकेश छोकर, अरविंद पथिक, वीणा मित्तल ,डॉ राजीव पांडेय ,चेतन आनंद ,सिक्किम से पधारी राधा पाण्डे,मुंबई से सिमरन सिंह,हनुमानगढ़ से डॉ राजपाल,हापुड़ से डॉ सुमन अग्रवाल आदि रहे। अन्य सम्मानित सदस्यों में पटना से लता परासर,डॉ स्वर्णलता कदम,दुर्गेश अवस्थी,कामना मिश्रा,सुरेंद्र शर्मा,इंद्रजीत सुकुमार आदि प्रमुख रहे ।
इस अवसर पर विद्वत कवियों के द्वारा देर शाम तक भव्य काव्य पाठ किया गया । सभी वक्ताओं ने वैश्विक स्तर पर हिंदी उत्थान के प्रयासों की सराहना की और हिंदी उत्थान में अहम भूमिका निभाने के लिए रमा शर्मा के अथक प्रयासों से संचालित जापान कल्चर सेंटर ,अंतरराष्ट्रीय ई पत्रिका , हिंदी की गूंज के अथक प्रयासों को सभी ने सराहा। साहित्यकारों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र, पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग कुलदीप बरतरिया का रहा।अन्य उपस्थित नामों में सोनम यादव,पारुल सिंह,कल्याण सिंह,सुरेश मेहरा,गिरधारीलाल इत्यादि उल्लेखनीय नाम हैं l
14,014 total views, 2 views today