नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने घूम घूम कर शहर के विकास कार्यों का लिया जायजा

1 min read

नोएडा, 10 दिसम्बर

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को नौएडा प्राधिकरण के विभिन्न कार्यस्थलों पर सिविल, उद्यान, जल-सीवर विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की गति बढ़ाते हुए कार्यों को जल्द  पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये एवं प्रगति के साथ-साथ परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जन मानस को उक्त योजनाओं का लाभ शीघ्रातिशीघ्र मिल सके।

सबसे पहले  मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक्सप्रेस-वे होते हुए सैक्टर-50 में सिंचाई नाले पर नौएडा के वित्त पोषण से निर्माणाधीन वेटलैण्ड पहुँचकर वेटलैण्ड का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उक्त कार्य को 10 जनवरी, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। यहां 50 प्रतिशत कार्य अभी तक हुआ है।

इसके बाद सैक्टर-51-52, 71-72 के चौराहे पर निर्माणाधीन अण्डरपास का निरीक्षण किया गया। यहां प्रगति 99 प्रतिशत है। मात्र दीवार पर पेन्टिंग, फसाड लाईटिंग, अण्डरपास के साईड में ड्रेन का कार्य एवं अन्य फिनिशिंग कार्य अवशेष है, अवशेष कार्यों को 10 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

उसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सैक्टर-54 में विकसित किया जा रहा वेटलेण्ड के कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसकी कार्य की भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उक्त कार्य को 31दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

सैक्टर-54 वेटलैण्ड के निरीक्षण के उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सैक्टर-33ए में विकसित किये जा रहे शिवालिक पार्क का निरीक्षण किया गया तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान में प्रभावी मा० एन०जी०टी० द्वारा निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटने के पश्चात 20 से 25 दिन में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही पार्क में मिट्टी डलवाकर यथाशीघ्र झूले लगवाने हेतु भी निर्देशित किया गया। शिवालिक पार्क के विद्युतिकरण कार्यों हेतु सम्बन्धित वि० / याँ० खण्ड को शीघ्र आगणन एवं निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक निर्माणाधीन 6 लेन 5.96 किमी0 लम्बे एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य निरीक्षण किया । उक्त एलिवेटेड रोड का निर्माण उ०प्र० राज्य सेतु निगम लिo के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें कार्य की प्रगति 11 प्रतिशत अवगत कराई गई। उक्त परियोजना हेतु समान सहभागिता के आधार पर 50 प्रतिशत वहन राज्य सरकार एवं 50 प्रतिशत नौएडा द्वारा किया जाना है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० की ओर से उपस्थित मुख्य परियोजना प्रबन्धक को सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए राज्य सरकार से सीधे अनुदान प्राप्त करते हुए प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को  निर्देशित किया कि परियोजनाओं के सम्पादन में माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी गाईडलाईन्स का समुचित अनुपालन करते सुनिश्चित हुए निर्माण कार्य सम्पादित किया जाये तथा साथ ही समस्त प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि विकास कार्यों का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके।

 5,862 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.