आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर में अमन शर्मा, सूरज नागर और तरुण रावल को मिली अहम जिम्मेदारी
1 min read
नोएडा, 16 दिसम्बर।
आम आदमी पार्टी ने दादरी विधानसभा में संगठन का विस्तार किया है। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले घनुबास निवासी अमन शर्मा को दादरी विधानसभा अध्यक्ष बनाया है सूरज नागर को नगर अध्यक्ष दादरी एवं तरुण रावल को नगर उपाध्यक्ष दादरी बनाया गया है सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नोएडा पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मनोनय पत्र सौंपे इस अवसर पर वंशराज दुबे प्रदेश अध्यक्ष छात्रविंग, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन,जिला प्रवक्ता प्रो ऐ के सिंह,नोएडा प्रभारी पंकज अवाना, यूथविंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,एडवोकेट,मनीष भाटी आदि उपस्थित रहे ।
सभी नवनियुक्त सभी पदाधिकारी पार्टी में पिछले काफी दिनों से सक्रिय भूमिका में काम कर रहे थे उनकी कार्य को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
5,631 total views, 2 views today