नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता अनिल यादव ने चोटपुर, सर्फाबाद व खजूरी कॉलोनी में वोट मांगे
1 min read
नोएडा, 21 जनवरी।
काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से नोएडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से बात की तथा अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है तथा विकास के लिए वोट मांगती है जबकि भाजपा, सपा व बसपा धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगती हैं।
नोएडा विधानसभा की काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए काँग्रेस नेता अनिल यादव व काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने 5-5 के कार्यकर्ताओं की टुकड़ियों में सर्फाबाद, चोटपुर व ,खजूरी कॉलोनी का दौरा कर घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की तथा काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगकर आशीर्वाद लिया। अनिल यादव ने पंखुड़ी पाठक की और से गाँव वालों को वचन दिया कि जीतकर आने पर गाँव की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होनें कहा कि जब से पंचायत व्यवस्था खत्म की गयी है तब से नोएडा के गावों को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस प्रत्याशी की कोशिश होगी कि नोएडा में पंचायत व्यवस्था बहाल हो जिससे सैक्टरों की तर्ज पर गावों का भी विकास हो।
6,810 total views, 2 views today