उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अनिल यादव को मऊ और आजमगढ़ जिले का कॉर्डिनेटर बनाया
1 min readलखनऊ, 17 फरवरी।
उत्तरप्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कई दिग्गज काँग्रेस नेताओं को प्रियंका गाँधी द्वारा जिम्मेदारी दी जा रही हैं। उत्तरप्रदेश काँग्रेस कमेटी काँग्रेस की नीतियों व सरकार बनने पर काँग्रेस द्वारा किये जाने वाले कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। जनता तक काँग्रेस की बात पहुंचाने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं जिनकी जनता तक पैठ है उनको जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल यादव को उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी की ओर से जिला आजमगढ़ एवं मऊ विधानसभा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उत्तरप्रदेश काँग्रेस प्रभारी प्रियंका गाँधी एवं प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार “लल्लू” के निर्देशानुसार की गई है। उत्तरप्रदेश काँग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव दिनेश कुमार सिंह द्वारा इसकी सूचना दी गयी है। अनिल यादव ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वाहन वो पूरी ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे तथा काँग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
10,759 total views, 2 views today