खुशखबरी -नोएडा सेक्टर 31 आईटीआई में 8, 24 व 31 मार्च को रोजगार मेला
1 min readनोएडा, 4 मार्च।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर ने आई0टी0आई0, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि आगामी 8, 24 व 31 मार्च 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ई-1 सेक्टर 31 निठारी नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर में वृहद अप्रेंटिस/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इ0 लिमिटेड, सिसकॉम कॉरपोरेशन एयर विजन इ0 लिमिटेड, सैमसंग इ0 लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इ0 लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच मिंडा ग्रुप इत्यादि कंपनियां आयोजित होने वाले अप्रेंटिस अथवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।
3,723 total views, 2 views today