चिठ्हरा में पंडित शिवकुमार पारीक की स्मृति में शोक सभा आयोजित
1 min readगौतमबुद्धनगर, 12 मार्च।
चिटहरा जनपद गौतम बुध नगर स्थित पंडित विद्या राम शर्मा समाधि स्थल व फार्म पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शिवकुमार पारीक के सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया आयोजन प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा के देखरेख में हुआ।
शोक सभा में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा पूर्व विधायक मंडल अध्यक्ष राजू पंडित जिला अध्यक्ष अशोक वैद कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमेश शर्मा पंडित मांगेराम शर्मा मंडल महामंत्री रामकिशन शर्मा जिला महामंत्री राम कुमार शर्मा रतनवीर शर्मा श्री एस के शर्मा श्री नरेश पाल कौशिक एनसीआर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष यूथ सचिन शर्मा जिला अध्यक्ष महिला निधि शर्मा नोएडा की अध्यक्ष श्वेता चौबे सुभाष वत्स कृष्ण मोहन शर्मा और और सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से आए ब्राह्मण बंधुओं ने हिस्सा लिया संचालन प्रांतीय महामंत्री परमानंद शर्मा ने किया ।
सभी ने स्वर्गीय शिव कुमार पारीक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की वह पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए हुए और बच्चे हुए कामों को पूरा करने की पुरजोर अपील की ब्राह्मणों से एक होकर एक झंडे के नीचे काम करने की भी अपील की गई ब्राह्मण सिर्फ ब्राह्मण का हमदर्द बने और मदद करें ऐसा शिव कुमार पारीक चाहते थे सभी ने 2 मिनट का मौन रखा और सभी ने सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित की।
5,994 total views, 2 views today