स्विफ्ट कार लूटकर ड्राइवर की हत्या में 7 आरोपी गिरफ्तार, कार का इंजन बरामद
1 min read
नोएडा, 15 जुलाई। 11 जुलाई को रवनेश पुत्र श्री ओमवीर सिंह निवासी ग्राम पैसोई थाना सोरों जिला कासंगज की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के भाई हरवेश को गाड़ीं स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 82 टी 9306 की बुंकिग करके ले जाना व उसकी हत्या कर शव को फेंक देना व गाड़ी और मोबाइल फोन को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0असं0 130/2021 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति थाना बबीना जिला झांसी में पंजीकृत हुआ था। घटनास्थल थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर का होने के कारण स्थानान्तरित होकर थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 684/2021 धारा 302/201/394 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में पुलिस द्वारा थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा मृतक हरवेश हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए 07 हत्यारे अभियुक्त 1. राहुल पुत्र रामबाबू झा निवासी खोडन, शक्ति नगर, थाना सीपरी बाजार झांसी को सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से 2. आबिद खान पुत्र अजीज खान निवासी ब्रह्मनगर कॉलोनी थाना सिपरी बाजार जिला झांसी 3. सोनू उर्फ सौरभ पुत्र गजेन्द्र सिंह परिहार निवासी ब्रह्मनगर कॉलोनी थाना सिपरी बाजार जिला झांसी 4. शिवम पुत्र नारायण दास केवट निवासी म0नं0 528 गली नं0 2 ब्रह्मनगर कॉलोनी थाना सिपरी बाजार जिला झांसी को गंगापुरम गाजियाबाद से 5. सुदामा दत्त शर्मा उर्फ अजय शर्मा उर्फ पंडित जी पुत्र स्व0 श्री कैलाश चन्द शर्मा निवासी म0नं0 35, उत्तराचंलनगर, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद 6. शमसुद्दीन पुत्र यूनुस निवासी मोती मस्जिद के पीछे, गली नं0 2, इस्लामनगर कैला भट्टा, थाना कोतवाली, गाजियाबाद 7. मौ0 उम्मीद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी म0नं0 एन 203 मेन रोड सुन्दर नगरी उत्तर पूर्व दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से घटना से सम्बन्धित स्विफ्ट डिजायर कार रजि0नं0 यूपी 82 टी 9306 चैसिस नम्बर MA3JKD1S00C23283 इंजन नं0 K12MN2381030 का इंजन बरामद किया गया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
अभियुक्त आबिद, सोनू उर्फ सौरव, शिवम द्वारा बताया उन्होने अभि0 राहुल के साथ मिलकर दिनांक 26.05.2021 को मृतक हरवेश की स्विफ्ट कार ( ओला ) बुक करके ड्राईवर हरवेश की हत्या कर उसकी स्विफ्ट डिजायर कार रजि0नं0 यूपी 82 टी 9306 लूट ली थी। स्विफ्ट कार को अभि0 राहुल ने गाजियाबाद मे सुदामा दत्त, शमसुद्दीन, मौ0 उम्मीद को 50,000 रूपये में बेच दिया था। लूटी गयी कार को अभि0 सुदामा, शुमसुद्दीन, मौ0 उम्मीद द्वारा अलग अलग पार्टस करके बेच दिया गया है, स्विफ्ट कार की बाडी को स्क्रैप मे बेच दिया है, उक्त स्विफ्ट कार का सिर्फ इंजन बचा है।
1,503 total views, 2 views today