ग्रेटर नोएडा के खोदना खुर्द में चला बुलडोजर ₹20 करोड़ की 15000 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई
1 min read-खोदना खुर्द में 15 हजार वर्ग मीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई
–प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वालों पर एफआईआर की दी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा, 11 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को खोदना खुर्द व खोदना कला में भू -माफियाओं के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण की टीम ने करीब 15 हजार वर्ग मीटर जमीन भू माफियाओं के चंगुल से खाली कराई है। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस जमीन पर किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड दिए जाने हैं। प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा व डीजीएम केआर वर्मा के नेतृत्व में प्राधिकरण के टीम सुबह करीब 10 बजे खोदना खुर्द पहुंच गई। पांच जेसीबी के जरिए करीब 15 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली। इस पर कालोनाइजर बाउंड्री बनाकर कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा व डीजीएम केआर वर्मा ने साफ कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्राधिकरण की जमीन कब्जाने का अधिकार नहीं है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह, इंस्पेक्टर अजय यादव समेत आसपास के कई थानों की पुलिस व रैपिड ऐक्शन फोर्स भी तैनात रहा। इस जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। एसीईओ दीप चंद्र ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वाले किसी भी भू-माफिया को बख्शा नहीं जाएगा । उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4,282 total views, 2 views today