राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नोएडा डीएनडी पर महानगर कांग्रेस के नेताओ ने किया स्वागत
1 min read-राजस्थान प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट का नोएडा आगमन पर डीएनडी फ़्लाइओवर पर हुआ भव्य स्वागत :रामकुमार तंवर
नोएडा, 12 जून।
स्वर्गीय श्री राजेश पायलट की 22 वी पुण्य तिथि के अवसर पर 11 जून शनिवार को राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी का उनके ग्रह जनपद पहुँचने पर नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व फूल माला पहनाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि हर वर्ष की भाँति श्री सचिन पायलट जी दिनांक 11/6/22 को आज शाम अपने पैतृक गाँव वेदपुरा अपने पिता जी स्वर्गीय *श्री राजेश पायलट जी* की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने अपने पैतृक गाँव वेदपुरा पहुँचें।इस से पहले डीएनडी फ़्लाइओवर पर नोएडा महानगर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में श्री सचिन पायलट जी का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्यरूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री बबली नागर जी,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी जी,हरेन्द्र शर्मा,रिज़वान चौधरी,सोनू प्रधान,जितेन्द्र चौधरी,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,उदयवीर यादव,सतेन्द्र खारी,धर्मेन्द्र तंवर,कवीन्द्र तंवर,पप्पी तंवर,जितेन्द्र अवाना,जोगेंद्र अवाना,राकेश अवाना, अनिल चौधरी,सनी गुर्जर,पुनीत तंवर,अवनीश तंवर दुली तंवर,अमन कुमार,संजीव बैसला,नीरज गुर्जर,नितेश तंवर,राहुल चौधरी,पवन तंवर,राहुल बैसोया,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,309 total views, 2 views today