नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जेवर आगमन पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया स्वागत

1 min read

-प्रधानमंत्री जी की नीतियों से आज भारत का डंका पूरे विश्व मे चारो ओर बज रहा है।

-त्यागी व ब्राह्मण समाज ने किया राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर का पगड़ी पहनाकर स्वागत

गौतमबुद्धनगर, 15 जून।

जेवर में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री सुरेन्द्र सिंह नागर जी का बुधवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा में प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया ।

जेवर विधानसभा की सीमा में प्रवेश करते ही जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट, दनकौर, मिर्ज़ापुर, फलैदा कट व साबौता कट पर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कस्बा जेवर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र नागर ने जेवर स्थित जावली ऋषि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर ने जेवर स्थित शगुन वाटिका फॉर्म हाउस में उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को देश के उच्च सदन में भेजकर पार्टी नेतृत्व ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे, जिस पर चलकर पार्टी इस मुकाम तक पहुंची हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है और इसी का नतीजा है कि आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की विधानसभा जेवर में दो-दो डिग्री कॉलेजों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है, जिससे यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज तरक्की के रास्ते पर निकल पड़ा है। प्रदेश विकास के नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गुंडागर्दी का खात्मा हो रहा है। प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर का त्यागी व ब्राह्मण समाज ने संयुक्त रूप से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस सभा की अध्यक्षता दयानतपुर के किसान श्री हंसराज सिंह जी ने किया व संचालन निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा जी ने किया।
मंच पर श्री सुधीर त्यागी जी जेवर ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, लखावटी के प्रमुख श्री ईश्वर पहलवान, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष श्री राजनगर, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्री अनु पंडित, गौतम बुध नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, गौतम बुध नगर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रपाल सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री श्री अमित भाटी, गौतम बुद्ध नगर भाजपा के महामंत्री श्री योगेश चौधरी व श्री मोनू गर्ग, सुरेश चंद शर्मा, राकेश राघव, श्रीनिवास आर्य, मनोज भाटी, सचिन भारद्वाज आदि लोग मंच पर मौजूद रहे।

 1,648 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.