गौतमबुद्धनगर : जिला रोजगार कार्यालय और नोएडा आईटीआई में 21 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा
1 min read
-जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 21 जुलाई को होगा रोजगार मेले का आयोजन।
-इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का एक ओर सुनहरा अवसर।
नोएडा, 19 जुलाई।
शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 जुलाई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आई0टी0आई0, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा एवं स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वह अपने सभी दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
अतः इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी आगामी 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी सेक्टर 31 नोएडा में अपने शैक्षिक मूल प्रमाण प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।
3,032 total views, 2 views today