नोएडा : बन्द घरों में करते थे चोरी, 2 बदमाशों से विभिन्न देशों के 175 सिक्के, 90 हजार नकद और 125 ग्राम सोना बरामद
1 min readनोएडा, 11 अगस्त।
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ऐसे गेम को गिरफ्तार किया है जो बंद घरों को देखकर उन में घुसते थे ताला तोड़कर चोरी करते थे वारदात करने से पहले वह सेक्टर की रेकी करते थे और घटना के तुरंत बाद माल को लेकर चंपत हो जाते थे ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 125 ग्राम सोना और 90 हजार रुपए नगद के 175 विदेशी मुद्रा के सिक्के वह अन्य सामान भी बरामद किया गया है
गौतम बुध नगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा घरों में घुसकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार किये गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 125 ग्राम सोना, 90 हजार रूपये नकद,कैमरा, 01 दूरबीन, 01 घडी सिल्वर, मोबाइल, 3 हाथ घडी 175 सिक्के भिन्न देशों के, घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल व 02 तमंचे 315 बोर मय चार कारतूस 315 बोर बरामद।
11.08.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 267/2022 धारा 454/380/411 भादवि के अंतर्गत 02 अभियुक्तगण (1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल (2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0 को मदर डेयरी सैक्टर 99 के सामने पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
करते थे बन्द घरों की रैकी
अभियुक्तगण से गहन पूछताछ होने पर बताया कि हम लोग मो0सा0 से सैक्टरों में रैकी करते हैं। सैक्टरो -46 दिनांक 9.5.2022 को कोठी/ मकान का बन्द ताला लगा मिला था जिसके ताले को तोडकर अंदर प्रवेश कर उसमें रखे सोने चाँदी के जेवरातों, कैमरा व अन्य सामान को चोरी करके ले गये थे।
(अपराध करने का तरीका)
अभियुक्तगण द्वारा सैक्टरों में बन्द पडे मकानों की रैकी की जाती है और रैकी कर ताला तोडकर गृहभेदन कर मकान में उपलब्ध सोने चाँदी के जेवरातों व सामान को चोरी कर ले जाते हैं
अभियुक्त का विवरणः
(1) राजू मण्डल उर्फ रौकी पुत्र रूद्रदेव मण्डल नि0 सी-134, सैक्टर 100 नोए़डा मूल निवासी ग्राम राणा घाट थाना ताहिरपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल
(2) सचिन पुत्र मनोज कुमार कश्यप नि0 सी 53, सैक्टर 100, नोएडा मूल निवासी गांव कुरसैदी थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0
बरामदगी का विवरण
1. 125 ग्राम सोना,
2. 90 हजार रूपये कैश,
3. 4 अदद कैमरा,
4. 1 दूरबीन,
5. 1 DV TDK,
6. 1 घडी सिल्वर अण्डाकार,
7. 1 IPOD APPLE,
8. MOBILE REDMI COMPANY एन्ड्रायड रंग नीला स्क्रीन टूटा,
9 RC वाहन DL12CK8892 -INNOVA एंव DL3CBP1306 -SANTRO,
10. हाथ घडी TITAN TIMEX व MAXIMA,
11. कैमरा बैग रंग काला,
12. 175 सिक्का करंसी भिन्न भिन्न देशों की,
13. घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी TVS जूपीटर रंग नीला No. UP16DE9710
14- घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल SPLENDOR No. UP16DD5580 रंग ब्लैक
15- 02 अदद तमंचे 315 बोर] 04 कारतूस 315 बोर
5,772 total views, 2 views today