गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले की इन सहकारी समिति की होगी लैंड ऑडिट, 4 सितम्बर तक दर्ज कराए शिकायत या आपत्ति
1 min readनोएडा, 31 अगस्त।
गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले की कुछ आवास समितियों के लैण्ड बैंक एवं निर्वाचन प्रक्रिया के ऑडिट की कार्यवाही के संबंध में समितियों द्वारा आपत्ति और शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस सम्बंध में 4 सितम्बर 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उपजिलाधिकारी सदर गौतमबुद्धनगर अंकित कुमार ने जानकारी दी है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ पीठ के बेल एप्लीकेशन नं. 14190 / 2021 में पारित आदेश दिनांक 30.05.2022 के अनुपालन में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम द्वारा जिला गौतमबुद्धनगर की आवास समितियों के लैण्ड बैंक आडिट एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में ऑडिट की कार्यवाही संपादित की जा रही है। उन्होंने जांच की जाने वाली सहकारी समितियों की सूची जारी की।
1. संदीप सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर
2. एन0टी0पी0सी0 सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद
3. विकास सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद
4. मित्र सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
5. एन0एस0जी0 सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
6. केन्द्रीय लोक निर्माण सहकारी आवास समिति लि0 निर्माण कुन्ज, पाकेट पी-4, बिल्डर्स एरिया ग्रेटर नोएडा
7. पुलिस सेवा सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
8. आर्ल्ड फोर्सेस ऑफिसर्स सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
9. एन0सी0पी0पी0 सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद
10. दीवानी न्यायालय कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर
11. एन0एफ0एल0 इम्प्लाइज सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
12. गेल सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर
13. विधि विहार सहकारी आवास समिति लि गौतम बुद्ध नगर
14. केन्द्रीय निर्माण विहार सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद
15. प्रतीक सहकारी आवास समिति लि गौतम बुद्ध नगर
16. सी0सी0एस0ई0 सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर
17. मीडिया विलेज सहकारी आवास समिति लि0 ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर
18. लक्ष्य सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर
19. केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर
20. इण्डियन पेट्रोलियम एक्जीक्यूटिव सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर सम्मिलित हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि उपरोक्त समितियों के संबंध में इन समितियों के किसी भी आम सदस्य को कोई आपत्ति/शिकायत हो तो दिनांक 04.09.2022 तक किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष संख्या-118, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड, सूरजपुर में प्रातः 10:00 बजे सायं 05.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
2,790 total views, 2 views today