ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा : “एक राष्ट्र, एक चुनाव” समय की मांग है-डॉ महेश शर्मा

नोएडा, 1 जून।

बीजेपी की नोएडा महानगर इकाई द्वारा सेक्टर 21 स्थित गेट नंबर-5 पर दीवार लेखन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और जिलाध्यक्ष महेश चौहान मौजूद रहे।

डॉ महेश शर्मा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने और इसके महत्व को रेखांकित करने हेतु जागरूकता अभियान का उद्देश्य एक साथ चुनाव कराने के लाभों के बारे में जनता को अवगत कराना है। एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समय की मांग है। इससे न केवल प्रशासनिक बोझ घटेगा, बल्कि नीति निर्माण एवं विकास कार्यों में भी गति आएगी। ऐसे जनजागरूक अभियानों के माध्यम से नागरिक सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है।

इस अवसर पर भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष श्री महेश चौहान  ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत लोकतांत्रिक सुधारों की दिशा में तेजी से अग्रसर है। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ केवल प्रशासनिक सुविधा नहीं, बल्कि विकास की गति बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इस विचार को घर-घर तक पहुंचाएं।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक चमन अवाना, अमित त्यागी, पप्पू प्रधान, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, संजय बाली, पुनम सिंह,भूपेश चौधरी, दीनबंधु कुमार, नीरज चौधरी, प्रमोद बहल, गोपाल गौड़, अशोक मिश्रा, मनोज चौहान, सुंदर राणा, रामनिवास यादव, राहुल शर्मा ,अतुल त्यागी, गजराज भारद्वाज, अर्पित मिश्रा, बलराज चौधरी, ओमपाल सिंह, विनोद पारीक, जितेंद्र शर्मा, आदि साथी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *