नोएडा, 03 जून।
अरुण विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (AVRWA) कार्यालय में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कर्नल आई.पी. सिंह, चेयरमैन, AVRWA ने की।
बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों ने अपने दल के साथ भाग लिया:श्री विजय रावल – डीजीएम, सिविल विभाग,
श्री प्रेम चंद सेन – सीनियर मैनेजर (जल), नोएडा जल,
श्री रविंदर – सीनियर मैनेजर, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल विभाग,
श्री प्रशांत– असिस्टेंट डायरेक्टर, उद्यानिकी विभाग
श्री अरुण कुमार जी – असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ्य विभाग
बैठक की शुरुआत सभी उपस्थित विभागों के समर्पित प्रयासों की सराहना के साथ हुई।
प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों की टीमों के अथक प्रयासों और अरुण विहार में नागरिक सुविधाओं के सुधार में योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ये प्रमाण पत्र जनरल सुरिंदर वर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए। यह सम्मान नोएडा प्राधिकरण की टीमों के प्रति AVRWA की ओर से हार्दिक कृतज्ञता का प्रतीक था।
AVRWA की सक्रिय भूमिका
यह बैठक AVRWA की नागरिक निकायों के साथ सक्रिय भागीदारी और अरुण विहार में बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। बैठक में अरुण विहार की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए रणनीति बनाई गई।