
गौतमबुद्धनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) और जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। बैठक में बैंकों के जिला समन्वयक सहित विभिन्न बैंक और विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में आधार कार्ड बनवाने में लोगों को हो रही समस्याओं और सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण में पारदर्शिता की कमी पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “देहात क्षेत्र में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी का अभाव है। इसके लिए गांव-गांव में कैंप लगाकर जनता को जागरूक किया जाए, ताकि सरकार की नीतियों का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे।”
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने भी सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वीएन शुक्ला, आरबीआई के एजीएम श्री जसप्रीत एस कटारिया, नाबार्ड की एजीएम/डीडी कुमारी अलका, एलडीएम श्री राजेश सिंह कटारिया, केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक श्रीमती इंदु जयसवाल, मंडल प्रबंधक श्री राजाराम गौतम, और एएलडीएम श्री अरुण शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।