ब्रेकिंग न्यूज़: डीएनडी से नोएडा स्टेडियम तक का प्रमुख रूट प्रभावित: 17 और 18 जनवरी की रातों में सेक्टर-4 और 19 के बीच यू-टर्न बंद, लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा: एम.पी.-3 मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सीईओ ने किया स्थल निरीक्षण, 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी
ग्रेटर नोएडा में हरियाली और सौंदर्य का नया रंग: कैलेंडुला फूलों से सजेंगे चौराहे, सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट
दादरी में विकास की रफ्तार: विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश

नोएडा: एम.पी.-3 मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सीईओ ने किया स्थल निरीक्षण, 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने शुक्रवार को एम.पी.-3 मार्ग (मास्टर प्लान रोड नंबर-3) का विस्तृत निरीक्षण किया। यह मार्ग नोएडा के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सड़क नेटवर्क में से एक है, जहां पिछले कुछ वर्षों में यातायात की मात्रा में भारी वृद्धि हुई है और पीक आवर्स में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर रूप ले रही है।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (सिविल) ए.के. अरोड़ा, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल तथा वर्क सर्किल 5 और 6 के अभियंता भी मौजूद रहे। सीईओ ने पूरे एम.पी.-3 मार्ग के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति, जाम के प्रमुख कारणों तथा संभावित सुधारों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिए:

मार्ग पर ट्रैफिक के सुगम संचालन के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए।
सड़क के नीचे और ऊपर बिछी सभी भूमिगत (अंडरग्राउंड) और ओवरहेड सेवाओं (जैसे बिजली, पानी, टेलीकॉम, सीवर आदि) का भी गहन सर्वे किया जाए।
इन सभी बिंदुओं पर आधारित एक व्यापक रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।

रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस आधार पर एम.पी.-3 मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाए जाएंगे।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एम.पी.-3 मार्ग नोएडा के प्रमुख व्यावसायिक, आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ता है। यहां सेक्टर-18, सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-135 जैसे महत्वपूर्ण इलाकों का आवागमन होता है। बढ़ते वाहनों की संख्या, निर्माण कार्य, पार्किंग की कमी और सड़क पर अवैध अतिक्रमण जैसे कारणों से जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि इस निरीक्षण और आगामी रिपोर्ट के आधार पर मार्ग को अधिक सुचारू, सुरक्षित और यातायात-अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक इंजीनियरिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के कार्य प्राथमिकता पर शुरू किए जाएंगे।

नोएडावासियों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जाम की स्थिति में धैर्य बनाए रखें, क्योंकि प्राधिकरण जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान लेकर आएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *