गौतमबुद्धनगर, (नोएडा खबर)
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कॉन्विक्शन” अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना जेवर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप जेवर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्याकांड के एक मामले में दोषी को सजा सुनाई गई है।
सोमवार को थाना जेवर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 559/2017 (धारा 302 आईपीसी) के तहत अभियुक्त जितेंद्र, पुत्र कन्हैया लाल, निवासी जेवर, गौतमबुद्धनगर को माननीय न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 80,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में दोषी को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बयान जारी कर कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
![]()
