नोएडा: डॉक्टर दिवस पर आईएमए में कार्यक्रम, डॉ. महेश शर्मा और डॉ. लोकेश एम ने की डॉक्टरों की सराहना

नोएडा। (नोएडा खबर)

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में नोएडा के प्रख्यात चिकित्सकों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में चिकित्सकों को समाज की “संजीवनी” बताते हुए उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक जीवन के अंत तक समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं और उनकी भूमिका अतुलनीय है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने अपने संबोधन में चिकित्सक होने के नाते स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रॉन्ग का उदाहरण देते हुए कहा कि आईएमए जैसी संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और विभिन्न वर्गों को एकजुट कर सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए लंबित “डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट” की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना, कोषाध्यक्ष डॉ. डिम्पल, सचिव डॉ. जी.पी. गुप्ता, डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. वी.एस. चौहान, डॉ. वी.एस. चौधरी, डॉ. ए.पी. जैन, डॉ. पल्लवी, डॉ. कार्तिक शर्मा, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. ए.के. अग्रवाल, डॉ. एन.के. शर्मा, एनईए अध्यक्ष बिपिन मलहन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, पी.एस. जैन, विकास जैन, राधाकृष्ण गर्ग सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *