– कांवड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं, दिन रात चलता है भोजनालय
नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
श्री सिद्धपीठ शनि मंदिर, सेक्टर-14ए, नोएडा के तत्वावधान में 16 जुलाई 2025 से शुरू हुए 14वे विशाल कांवड़ सेवा शिविर में नोएडा-दिल्ली सीमा पर नोएडा लिंक रोड स्थित इस शिविर में कांवड़ियों की संख्या अब काफी बढ़ गई है। यहां लगभग एक हजार कांवड़िये एक साथ ठहरकर आराम कर सकते हैं।
पिछले 13 वर्षों से आयोजित यह शिविर नोएडा का सबसे बड़ा कांवड़ विश्राम स्थल माना जाता है, जो सावन माह में शिवभक्तों की सेवा के लिए समर्पित है।
शिविर की विशेषताएं
मंदिर अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर में करीब 1000 कांवड़ियों के लिए विश्राम, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध है।
यहां 24×7 चिकित्सा सहायता उपलब्ध हैं इनमे डॉक्टरों का पैनल और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं। इसमे सुमित्रा नर्सिंग होम की तरफ से मेडिकल टीम लगातार कावड़ियों के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं।
कांवड़ शिविर में चल रही रसोई के बारे में मन्दिर समिति के सदस्य अजित सिंह नागर ने बताया कि चौबीसों घंटे मुफ्त भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई है। हर रोज अलग अलग मेन्यू कांवड़ियों के लिए तैयार किया जाता है। रसोई के प्रभारी रामवीर ने बताया कि यहां हर वक्त रसोई चलती रहती है। सुबह 4 बजे से चाय-पकौड़ी व दूध- जलेबी आदि नाश्ता के रूप में उपलब्ध हो जाता है। सुबह 11 बजे से रात के दो बजे तक गर्म खाना कांवड़ियों को मिलता है।
संस्था के सदस्य राजीव मिश्रा के अनुसार शिविर में सुरक्षा की दृष्टि से दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस की टीम निरन्तर शिविर में तैनात है। शिविर के अंदर साफ-सफाई, बिजली और पानी का समुचित प्रबंध किया जा रहा है।
शिविर में भजन-कीर्तन और धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से आध्यात्मिक माहौल बनाया जाता है, जो कांवड़ियों को शारीरिक और मानसिक सुकून देता है। पुलिस और प्रशासनिक सहयोग
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
मान सिंह चौहान ने कांवड़ियों से मुलाकात कर उनकी जरूरतों का ध्यान रखा और सुविधाओं को सुनिश्चित किया। शिविर का महत्व
श्री सिद्धपीठ शनि मंदिर यह शिविर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों के लिए विश्राम और आध्यात्मिक शांति का केंद्र है। नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर जैसे अन्य शिविरों के बीच यह अपनी विशालता और सुविधाओं के लिए खास है। इस संस्था के प्रमुख सदस्यों में दीपक गुप्ता, एस सी गुप्ता, रवि गुप्ता, करतार चौहान, डॉ वी के गुप्ता आदि शामिल है।