नोएडा में बालिकाओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम: साइबर सुरक्षा और महिला अपराधों पर जागरूकता

नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व और एसीपी-3 नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन की पहल पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, होशियारपुर, सेक्टर 51, नोएडा में 19 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्राओं और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की किशोरियों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन नंबरों और महिला संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना था।एसीपी सुश्री ट्विंकल जैन ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्राओं को महिला अपराधों से संबंधित कानूनी जानकारी, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानियाँ और आपात स्थिति में उपलब्ध सहायता संसाधनों के बारे में सरल और प्रभावी ढंग से बताया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने का कार्य किया। कार्यक्रम में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की ओर से मुख्य वक्ता के रूप में मीनाक्षी गर्ग (करियर काउंसलर), कीर्ति त्यागी (जीवन कौशल प्रशिक्षक व काउंसलर) और अनुराधा बख्शी (अधिवक्ता) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा भाटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया, जिनका हमेशा बालिकाओं की शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।कार्यक्रम के सफल संचालन में थाना प्रभारी श्री अनुज कुमार और उनकी पुलिस टीम, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी, निर्देशिका वनीता भट, और संस्था की अन्य प्रमुख सदस्य नीरू भान, अर्चना गुप्ता, अलका वर्मा व आकांक्षा श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। यह कार्यक्रम बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *