ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को भनौता गांव में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने भनौता गांव में 65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 130 करोड़ रुपये है। इस जमीन पर कालोनाइजर बिना अनुमति अवैध निर्माण कर कालोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना और भूलेख विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह और ओएसडी राम नयन सिंह ने बताया कि कालोनाइजरों ने भनौता के खसरा नंबर 131, 207, 228, 294, 295, 296 में अवैध निर्माण शुरू किया था और करीब एक दर्जन मकान बना लिए थे। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन कालोनाइजर चोरी-छिपे अवैध कालोनी काट रहे थे।
गुरुवार को एके सिंह, राम नयन सिंह, एसीपी वीर कुमार और वर्क सर्किल दो के प्रभारी नरोत्तम सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर 6 जेसीबी और 5 डंपर की मदद से तीन घंटे में ध्वस्तीकरण पूरा किया।
एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति या नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से पूरी जानकारी लें और अवैध कालोनियों में पैसा न लगाएं।