नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

खास खबर : नोएडा सेक्टर-138 में झुग्गी-कबाड़ियों और रोहिंग्याओं से उद्यमी परेशान, प्राधिकरण से सवाल , किस की शह पर बस रही हैं ये झुग्गियां ?

नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश का शो-विंडो कहा जाता है। इसी के सेक्टर-138 में संचालित सैकड़ों कंपनियां और हजारों कर्मचारियों को झुग्गी बस्तियों और कबाड़ियों की वजह से गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में अवैध झुग्गियों का तेजी से विस्तार हो रहा है, जो न केवल कंपनियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, बल्कि इलाबास गांव के प्राथमिक स्कूल तक पहुंच चुका है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं।

चोरी और शराबखोरी की बढ़ती घटनाएं
सेक्टर-138 में आए दिन कंपनियों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय पार्कों में समूह बनाकर शराब पीने की शिकायतें आम हैं। इन समस्याओं का मुख्य कारण पार्क से सटी कबाड़ खरीद-बिक्री वाली झुग्गी बस्ती को बताया जा रहा है, जहां कथित तौर पर रोहिंग्या और अन्य अवैध निवासी रहते हैं। ये झुग्गियां तेजी से बढ़ रही हैं और अब इनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच चुकी है। कबाड़ के अवैध कारोबार के चलते क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं भी बार-बार हो रही हैं, जो आसपास की कंपनियों और स्कूल के लिए बड़ा खतरा बन रही हैं।

आगजनी का खतरा और सुरक्षा चिंताएं

झुग्गी बस्तियों में भारी मात्रा में कबाड़ जमा होने से आग लगने का जोखिम बना रहता है। विशेष रूप से इलाबास गांव के प्राथमिक स्कूल के नजदीक इन झुग्गियों का विस्तार चिंता का विषय है। किसी बड़ी आगजनी की स्थिति में बच्चों और कर्मचारियों की जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है। कंपनियों को फायर सेफ्टी और अन्य सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है, जबकि इन झुग्गियों पर कोई नियमन नहीं है, जिससे यह सवाल उठता है कि नोएडा अथॉरिटी की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी संख्या में झुग्गियां कैसे बस रही हैं।

नोएडा अथॉरिटी पर सवाल और उद्योग मालिकों की मांग

उद्योग मालिकों का कहना है कि इस मुद्दे पर मार्च 2025 में नोएडा अथॉरिटी को नीरज सिंह की तरफ से शिकायत (शिकायत संख्या: 32-2000302025, दिनांक 20 मार्च 2025) दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विपरीत, झुग्गियों की संख्या और बढ़ गई है। उद्योग मालिकों ने दोबारा अथॉरिटी से मांग की है कि सेक्टर-138, जो वर्क सर्किल-7 का हिस्सा है, में तत्काल जांच कर झुग्गियों को हटाया जाए। वे चाहते हैं कि इंडस्ट्री और लैंड-रेवेन्यू रिकॉर्ड विभाग इस मामले की गहन जांच करे और अवैध कब्जों को तुरंत हटाए। कंपनियों और स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत
सेक्टर-138 में कार्यरत हजारों कर्मचारियों और इलाबास प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।
उद्योग मालिकों का कहना है कि नोएडा को उत्तर प्रदेश का शो-विंडो कहलाने का गौरव तभी बरकरार रह सकता है, जब इस क्षेत्र को अवैध कब्जों और कबाड़ के कारोबार से मुक्त किया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *