नोएडा: ASMYI ने 9वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया, ‘वॉच एन डू’ पुस्तक का लोकार्पण

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
अयंगर योग साधना मंदिर इंस्टीट्यूट (ASMYI) ने रविवार को अपना 9वां स्थापना दिवस सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित एक भव्य और जीवंत कार्यक्रम के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्रों, योग उत्साहियों और ऑनलाइन दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में बी.के.एस. अयंगर और गीता अयंगर द्वारा विकसित अयंगर योग पद्धति को प्रदर्शित किया गया, जो संरेखण और आसनों के चिकित्सीय लाभों पर केंद्रित है। यह पद्धति वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है और रोगियों, बुजुर्गों से लेकर स्वस्थ व्यक्तियों तक सभी के लिए लाभकारी है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ASMYI के प्रमुख पाठ्यक्रम ‘वॉच एन डू’ पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण रहा। यह पुस्तक 40 घंटे के विस्तृत प्रदर्शनों का संकलन है, जो दशकों के शोध पर आधारित आसनों के चिकित्सीय अनुप्रयोगों को दर्शाती है।
पुस्तक का लोकार्पण भारतीय राजस्व सेवा, अहमदाबाद के आयुक्त संजय कुमार लाल ने किया। इस अवसर पर विपिन मल्हन (अध्यक्ष, एनईए), स्वामी परिवर्तन (पीपल बाबा), कैप्टन विकास गुप्ता (अध्यक्ष, कृषि अनुसंधान परिषद, उत्तर प्रदेश), और पवन नायडू (वरिष्ठ भारतीय शास्त्रीय संगीतकार एवं शिक्षक) उपस्थित रहे। पुस्तक को दर्शकों ने खूब सराहा, क्योंकि यह योग उत्साहियों के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक संसाधन है। कार्यक्रम में 18 से 80+ आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने योग प्रदर्शन किए, जिनमें चिकित्सीय तकनीकों और विभिन्न उपकरणों का उपयोग देखने लायक था।
इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अयंगर योग की गहनता को उजागर किया।ASMYI ने इस आयोजन के माध्यम से योग के प्रामाणिक और वैज्ञानिक स्वरूप को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *